मऊ, नवम्बर 8 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कृषि भवन एवं कलक्ट्रेट स्थित कई कार्यालयों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। अविलंब स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों दिया। साथ ही संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निरीक्षण को लेकर कार्यालय के कर्मियों में हड़कम्प की स्िथित बनी रही। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालय अध्यक्षों को समय से कार्यालय उपस्थित रहते हुए अन्य कर्मचारी की भी समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में समय से उपस्थिति सुनिश्चित नहीं होने पर संबंधित लोगों के खिलाफ ...