एटा, अक्टूबर 10 -- शुक्रवार को मेडिकल कालेज की अस्थि रोग ओपीडी में जेआर के देरी से पहुंचने पर नोडल अधिकारी ने रजिस्टर में अनुपस्थिति लगा दी, जिससे नाराज जेआर चिकित्सक ओपीडी छोड़कर चले गये। प्राचार्य डा. बलवीर सिंह ने चिकित्सा विंग में व्यवस्थाए बेहतर बनाने के लिए डा. मोनू यादव को नोडल अधिकारी बनाया है, जिनकी देखरेख में चिकित्सा विंग में ओपीडी से लेकर ऑपरेशन थियेटर, वार्ड में मरीजों को चिकित्सा सुविधायें दिलायी जाएगी। शुक्रवार को अस्थि रोग ओपीडी में जेआर चिकित्सक देरी से ड्यूटी पर पहुंचे, जिस पर नोडल अधिकारी डा. मोनू ने रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज कर दी। जब जेआर चिकित्सक रजिस्टर में उपस्थिति लगाने पहुंचे। रजिस्टर में अनुपस्थिति लगी देखकर उनका पारा चढ़ गया। उपस्थिति लगने के बाद जेआर चिकित्सक ओपीडी बीच में छोड़कर ही चले गये, जिससे मरीजों को ...