नवादा, अगस्त 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद, बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई, जिनमें राजस्व मालिकाना शुल्क, अवैध खनन, परिवहन, भंडारण तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध की गई कार्रवाई, बालू घाटों आदि की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया। मद्य निषेध की समीक्षा में डीएम ने बैठक में वाहन नीलामी की समीक्षा में पाया कि 704 वाहन नीलामी के लिए लंबित हैं, जिनमें से 393 वाहन मूल्यांकन न होने के कारण लम्बित हैं। इस जिला पदाधिकारी ने परिवहन पदाधिकारी एवं अधीक्षक, मद्य निषेध को थाना में लंबित वाहनों में अनुपलब्ध वाहनों के संबंध में सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने ...