चित्रकूट, नवम्बर 25 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए जिला निर्वाचन तेजी से जुटा है। बीएलओ सुबह से ही बूथ क्षेत्र में घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों को भरवाकर जमा करा रहे है। जिले से लेकर ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को मानीटरिंग में लगाया गया है। अधिकारी बूथों में जाकर मतदाताओं को समय से गणना प्रपत्र भरकर जमा करने पर जोर दे रहे है। सीडीओ अमृतपाल कौर ने नगर क्षेत्र कर्वी में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का बूथ में पहुंचकर जायजा लिया। निर्देश दिए कि बूथ की सूची के प्रत्येक व्यक्ति को ट्रेस करने का हर संभव प्रयास किया जाए। अनुपलब्ध मतदाताओं को चिन्हित कर बीएलओ एप पर फीड करते हुए चुनाव आयोग से निर्धारित तिथि से पहले शत प्रतिशत इन्यूमेरेशन फॉर्म डिजिटाइज करें। उन्होंने उप निदेशक कृषि, भूमि संरक्षण अधिकारी व ईओ नगर पालिक...