कोडरमा, सितम्बर 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरीतिलैया नगर परिषद में योजनाओं के चयन को लेकर मंगलवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। विधायक डॉ. नीरा यादव ने आरोप लगाया कि शहर की वास्तविक जरूरतों को दरकिनार कर अनुपयोगी योजनाओं को चुना जा रहा है और बाजार से कहीं अधिक दर पर लाइट, कुर्सी जैसी सामग्री खरीदी जा रही है। डॉ. यादव झुमरीतिलैया के गांधी स्कूल रोड में शिलान्यास करने पहुंची थीं। लेकिन स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि यहां सबसे बड़ी जरूरत सड़क और नाली की है, जबकि इन पर अब तक कोई पहल नहीं हुई। शिकायत सुनने के बाद विधायक ने मौके पर ही शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित कर दिया और नगर परिषद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। विधायक ने कहा कि उन्होंने पहले भी नगर परिषद प्रशासक को पत्र लिखकर आवश्यक योजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद आय...