सुल्तानपुर, नवम्बर 4 -- सुलतानपुर। संयुक्त निदेशक मुकेश अग्रवाल व उप्र अभियोजन अधिकारी, आगरा मण्डल कमिश्नर की ओर से सुलतानपुर की शिक्षिका अनुपम शुक्ला को सम्मानित किया गया। आगरा मण्डल में प्रदेश के सभी मण्डलों के परिषदीय विद्यालयों में बेहतर प्रदर्शन वाले बच्चों को चयनित किया गया। अब अगले महीने यह चयनित टीम राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश की टीम का प्रदर्शन करेंगे। सभी तकनीकी को ध्यान रखते हुए बच्चों का चयन सुनिश्चित किया गया है। इसके बाद सभी राज्य अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...