समस्तीपुर, अगस्त 8 -- पूसा। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, पूसा में गुरूवार को विद्यालय छात्र संघ का चुनाव किया गया। इस दौरान चयनित सदस्यों को पद एवं उनके दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई। चयनित सदस्यों में बालक वर्ग में अनुपम कुमार को कप्तान एवं अभिनव प्रशांत को उपकप्तान बनाया गया है। बालिका वर्ग में रीवा शंकर कप्तान एवं वैष्णवी कुमारी को उपकप्तान बनाया गया। इसके अलावा बालक वर्ग में सहजप्रीत सिंह व बालिका वर्ग में अभिलाषा कुमारी को खेल कप्तान बनाया गया है। इधर अक्षत अंश को शिवाजी हाउस के बालक वर्ग का एवं बालिका वर्ग में भावना कश्यप को हाउस कप्तान बनाया गया है। इधर आदित्य धनराज (बालक) एवं सोनाक्षी कुमारी (बालिका) को टैगोर हाउस का कप्तान बनाया गया है। निशांत कुमार व रश्मि रंजन को अशोक हाउस का कप्तान एवं टिंकू कुमार व रिति...