नई दिल्ली, अगस्त 23 -- बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज को अपने पॉडकास्ट पर होस्ट करने वाले राज शमानी को लोग पसंद करते आए हैं। भारत के कुछ टॉप पॉडकास्ट होस्ट करने वालों में उनका नाम भी शामिल है। उन्होंने विजय माल्या, बिल गेट्स, जाकिर खान, भारती सिंह, आमिर खान, युजवेंद्र चहल, ललित मोदी समेत कई सेलेब्रिटीज को अपने शो पर होस्ट किया है। उनके पॉडकास्ट पर मिलियन में व्यूज हैं। पिछले महीने राज शमानी के शो पर अनुपम खेर भी पहुंचे थे। अब एक्टर ने बिना नाम लिए राज शमानी को फेक कह दिया है।पॉडकास्ट होस्ट को सलाह दरअसल, खेर हाल ही में चलचरित्र टॉक्स पॉडकास्ट पर अपनी नई फिल्म तन्वी द ग्रेट के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने होस्ट से पूछा कि क्या उन्होंने उनकी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' देखी है। इसके जवाब में जब होस्ट ने ना कहा तो एक्टर ने समझाते हुए कहा कि किसी भ...