भागलपुर, जुलाई 2 -- भागलपुर। तिलकामांझी स्थित एक निजी होटल में मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर के नये सत्र 2025-26 के लिए पदाधिकारियों का स्थापना समारोह आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी प्रो. मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अनुपम कुमार को अध्यक्ष, डॉ. संजय शर्मा को उपाध्यक्ष, शशिकला ठाकुर को सचिव एवं कमल मोहन ठाकुर को कोषाध्यक्ष पद पर शपथ दिलाई गई। निदेशक मंडल में नमिता सहाय, अरविंद तिवारी, नितेश संथालिया और राजेश वर्मा ने भी शपथ ग्रहण की। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 52 लोगों ने रक्त्तदान किया। वहीं शाम को आयोजित सेवा कार्यक्रम में छात्रों को निःशुल्क साइकिल तथा फुटपाथ विक्रेताओं के बीच छाता वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...