नई दिल्ली, जनवरी 28 -- टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। सीरियल के बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और उसका पूरा परिवार जब पहली बार कोठारी निवास पहुंचा होगा, तब राही को आरती करनी होगी। अनुपमा बड़ी चालाकी से अपनी बेटी को आरती और पूजा के स्टेप बताती जाएगी और वह एक-एक करके सब कुछ कर लेगी। सभी लोग राही से बहुत प्रभावित होंगे। लेकिन फिर जब सभी साथ में बैठे होंगे तब नाश्ते के दौरान शुरू हो जाएगा इशारों-इशारों में अपने अंदर का जहर उगलने का सिलसिला।डिनर डेबल पर शुरू हो जाएगी बहस सबसे पहले पराग कोठारी तलाक की बात छेड़ेगा। वह इशारों-इशारों में अपने बेटे प्रेम को यह बताना चाह रहा होगा कि वह अभी भी चाहे तो राही और इस फटीचर परिवार से मुक्ति पा सकता है। साथ ही साथ उसका इशारा अनुपमा की ओर भी होगा ...