नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- टीआरपी टॉपर सीरियल अनुपमा का हिस्सा रहे एक्टर गौरव खन्ना बीते कई हफ्तों से सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में हैं और लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के पहले कंटेस्टेंट बने हैं जिन्हें 'टिकट टू फिनाले' मिला है और उनकी फाइनल वीक में मौजूदगी पक्की हो गई है। इस शो में आकर गौरव खन्ना की पॉपुलैरिटी का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा है और उनके यह सीजन जीतने की काफी संभावना है। इसी बीच अनुपमा सीरियल में गौरव खन्ना की को-स्टार रहीं रुपाली गांगुली ने उनका सपोर्ट किया है।'जीतेंगे तो आप ही कपाड़िया जी' अनुपमा सीरियल में लीड रोल प्ले करने वालीं रुपाली गांगुली ने एक इवेंट में बातचीत के दौरान कहा कि वो चाहेंगी गौरव खन्ना यह शो जीतें। साथ ही साथ रुपाली गांगुली ने कहा कि उन्हें अमाल मलिक भी बहुत प...