देहरादून, दिसम्बर 18 -- अनुपमा हत्याकांड के बाद बच्चों के मन में अपने पिता के प्रति जो कड़वाहट या दूरी पैदा हुई, वह हाईकोर्ट में उनकी गवाही से भी झलकती है। हाईकोर्ट की तरह राजेश गुलाटी को उसके बच्चों ने भी माफ नहीं किया है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता मोहिंदर बिष्ट ने बताया कि एक दफा राजेश और अनुपमा के जुड़वां बच्चे नैनीताल हाईकोर्ट में पेश हुए। जब हाईकोर्ट ने बच्चों से उनके पिता के परिवार के बारे में पूछा तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनकी अपने पिता से कभी बात नहीं हुई। हालांकि, पिता के परिवार से रिश्तों की एक डोर अब भी जुड़ी हुई है। मामा सुजान ने बताया कि भांजा-भांजी की बुआ जो दिल्ली में रहती हैं, उनसे कभी-कभी फोन पर बात होती है। सुजान ने बताया कि पिछले साल और इस साल की गर्मियों की छुट्टियों में भांजा-भांजी उनके पास आकर रहे। पिछले साल खुद दोनों बच...