देवरिया, जुलाई 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। एलबम कलाकार अनुपमा यादव के लापता होने के मामले में उच्च न्यायालय की सख्ती के बाद अब विवेचना ने रफ्तार पकड़ ली है। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने कुछ लोगों का मामले में बयान दर्ज किया है। जल्द ही सीओ सिटी जांच को नेपाल जा सकते हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही प्रकरण का पर्दाफाश हो जाएगा। शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली एलबम कलाकार अनुपमा यादव 19 फरवरी 2025 से गायब है। पीड़िता की बहन ने इस मामले में वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के रहने वाले सुनील यादव नाम के एक युवक पर आरोप लगाते हुए आशंका जताई कि उसने उसकी बहन को या तो बेच दिया अथवा उसकी हत्या कर दी। इस मामले में सुनील यादव ने एफआइआर को हाईकार्ट में चुनौती दी और खुद को ब्लैकमेलिंग गैंग का शिकार बताया। उच्च न्यायालय की सख्ती के बाद मामले क...