नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। उनके जानने वाले इस खबर से शॉक्ड हैं। निधन के वक्त वह लास वेगस में थे और मौत की वजह अब तक पता नहीं चल पाई है। अनुनय की दोस्त आरजे महवश ने उनसे आखिरी बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। साथ ही लिख है कि दो दिन पहले ही बात हुई थी। अनुनय की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने भी दिल चीरने वाला मैसेज लिखा है।महवश ने साझा की चैट अनुनय के निधन की खबर 6 नवंबर को आई। उनके इंस्टाग्राम पर घरवालों ने एक नोट पोस्ट किया था। खबर मिलने के बाद उनके करीबी दुख जता रहे हैं। राजे महवश ने लिखा है, अनुनय मेरा दिल डूब रहा है। तुम कैसे कुछ दिन पहले F1 ट्रिप प्लान कर रहे थे, मैं कितने भारी दिल के साथ ये वॉइस नोट फिर से सुन रही हूं। एक जिंदादिल इंसान, हमेशा हंसने-खिलखिलाने वाला, अब तक यक...