कौशाम्बी, जुलाई 9 -- बीआरसी मंझनपुर में सम्बद्ध एक अनुदेशक बीईओ का ड्राइवर बना हुआ है। इससे विद्यालय का शिक्षण कार्य तो बाधित हो ही रहा है साथ ही कार्यालय का भी कार्य समय पर नहीं हो पा रहा है। विभागीय जिम्मेदार हैं कि उन्हें इसकी भनक तक नहीं है। बीआरसी मंझनपुर में अफसरों की मनमानी से विद्यालयों में शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है। इसकी बानगी मंझनपुर बीईओ कार्यालय में देखी जा सकती है। यहां सम्बद्ध एक अनुदेशक को बीईओ ने अपना ड्राइवर बना रखा है। सूत्रों की माने तो अनुदेशक को कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के कार्य के लिए सम्बद्ध किया गया था। आरोप है कि पिछले कई माह से अनुदेशक कार्यालय का कार्य छोड़कर कर बीईओ मंझनपुर का चालक बना हुआ है। साथ ही बीईओ के साथ विद्यालय भी चेक करने जाता है और खामियां मिलने पर शिक्षकों से वसूली का भी आरोप है। महकमे में च...