लखनऊ, सितम्बर 2 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अनुदेशक के 30 व्यवसायों के 293 पदों के लिए आरक्षण की स्थिति साफ कर दी है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से मंगलवार को इस संबंध में सूचना जारी की गई। इसमें कहा गया है कि कुल पदों के अनुसार लंबवत आरक्षण के अंतर्गत एनटीसी/एनएसी अर्हता में अनारक्षित वर्ग के 61, अनुसूचित जाति 27, अनुसूचित जनजाति चार और अन्य पिछड़ा वर्ग के 33 पद हैं। डिग्री डिप्लोमा अर्हता के अंतर्गत अनारक्षित श्रेणी के 87, अनुसूचित जाति 34, अनुसूचित जनजाति एक और अन्य पिछड़ा वर्ग के 46 पद हैं। क्षैतिज आरक्षण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के पांच, विकलांगजन के आठ, भूतपूर्व सैनिक के 14 और महिलाओं के लिए 58 पद हैं। विज्ञापन के पहले क्षैतिज आरक्षण के लिए पदों का अलग-अलग आवंटन नहीं किया गया था। ...