उन्नाव, जुलाई 29 -- गंजमुरादाबाद। उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक अनुदेशक का नवीनीकरण रोके जाने के खिलाफ बड़ी संख्या में ग्रामीण लामबंद हो गए तथा विद्यालय परिसर में जमा होकर अनुदेशक के समर्थन में आवाज बुलंद की गई। बांगरमऊ क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय रतई पुरवा में अनुदेशक के पद पर रविशंकर पिछले कई वर्षों से शिक्षण कार्य करते चले आ रहे थे। कहा जा रहा है इस वर्ष प्रधान शिक्षक द्वारा किन्ही कारणों के चलते नवीनीकरण हेतु अनुदेशक को स्कूल से बाहर करने हेतु संस्तुति उच्च अधिकारियों को भेज दी। जिसकी जानकारी होने के बाद मंगलवार को तमाम ग्रामीण विद्यालय परिसर में लामबंद हो गए तथा अनुदेशक के कार्य को अच्छा बताते हुए समर्थन में आवाज बुलंद की। खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा है मामले की जानकारी नहीं हुई है। ग्रामीणों की तरफ से क...