देवरिया, मई 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव, जिला मंत्री रविन्द्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में अनुदेशकों ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय पहुंच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। उन्होंने मांगों पर शीघ्र अमल करने की मांग की। ज्ञापन में कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। अप्रैल महीने से ही प्रदेश में भीषण गर्मी और लू को प्रकोप चल रहा है। जिसका असर आम लोगों से लेकर बच्चों तक की सेहत पर पड़ रही है। ऐसे में 21 मई से 15 जून तक समर कैंप के नाम से विद्यालय में बुलाना बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ है। इस दौरान बच्चों के घर वापसी के समय बच्चे भीषण लू लगने से बच्चे बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। समर कैंम का सं...