बहराइच, अप्रैल 20 -- पयागपुर।विशेश्वरगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय गेंधरिया में अनुदेशक कुशमेंद्र सिंह राणा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। शनिवार को शिक्षकों ने दिवंगत अनुदेशक के घर पहुंचकर दो लाख 23 हजार रुपये अहेतुक सहायता राशि परिजनों को सौंपकर शोक संवेदना व्यक्त की। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, मंत्री अमित मिश्रा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष शरद शुक्ल, मंत्री राजीव त्रिपाठी, राम कुमार पांडेय, प्रशांत सिंह, निर्मल भारती, कुंवर राहुल मिश्रा, सतीश पांडेय आदि रहे। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...