बस्ती, मई 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय में होने वाले समर कैंप के विरोध में अनुदेशकों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया की 20 मई से 15 जून तक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश हैं। मौसम की गंभीरता को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में अप्रैल से शिक्षण कार्य में परिवर्तन करते हुए सुबह साढ़े सात से दोपहर 12 बजे तक किया गया। मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार मई के अन्तिम सप्ताह से 15 जून तक तापमान 45 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। विभाग की ओर से 21 से 15 जून तक अनुदेशकों को समर कैंप संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। संगठन ने समर कैंप को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की मांग की है। समर कैंप स्थगित ...