जौनपुर, सितम्बर 3 -- जौनपुर, संवाददता। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन बीएसए डॉ.गोरखनाथ पटेल को सौंपा। परिषदीय उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों की समस्याओं के समाधान की मांग की। समिति के जिलाध्यक्ष रवींद यादव, महामंत्री प्रेम बहादुर पाल, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार यादव और मीडिया प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश के चौबीस हजार 683 अनुदेशक वर्ष 2013 से कार्यरत हैं, परन्तु 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी उनकी मूल समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। अनुदेशकों ने मांग की कि स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा, कला शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा विषय के अनुदेशकों को अन्य शिक्षकों के समकक्ष न्यूनतम वेतनमान व सभी सुविधाएं प्रदान कर नियमित किया जाए। इसके साथ ही समर कैम्प में कार्यरत अनुदेशकों का पारिश्रमिक भु...