बरेली, सितम्बर 8 -- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नियुक्त अनुदेशकों को कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन लखनऊ में हुआ। कलेक्ट्रेट सभागार में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. एमपी आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा व एडीएम फाइनेंस संतोष कुमार सिंह ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इससे पहले लखनऊ में हो रहे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी ने कलेक्ट्रेट सभागार में देखा। कार्यक्रम में 30 चयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। जिसे पाकर नव नियुक्त अनुदेशकों के चेहरे खुशी से झुम उठे। वनमंत्री ने सभी से अपने दायित्वों का निर्वह्न के साथ ही बच्चों को उच्चकोटी का कौशल प्रदान करने का सुझाव दिया। इस दौरान नोडल प्रधानाचार्य सीबीगंज आईटीआई श...