शाहजहांपुर, मार्च 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिलों में संविदा नवीनीकरण के द्वितीय चरण की सूची में सम्मिलित अंशकालिक अनुदेशकों के नवीन विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की सूचना ही यूपी के 32 जिलों के बीएसए ने अब तक राज्य शिक्षा मुख्यालय को नहीं भेजी। मुख्यालय से बार बार सूचना मांगी जा रही है, लेकिन यूपी के 32 जिलों के बीएसए इतना बिजी हैं कि उन्हें अपने विभाग के मुखिया के दिशा निर्देशों का तनिक भी ख्याल नहीं है। बार-बार सूचना मांगे जाने के बाद नहीं देने पर महानिदेशक राज्य शिक्षा की ओर से 32 जिलों के बीएसए को नोटिस जारी किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जनपद-आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमरोहा, अयोध्या, बहराइच, बांदा, बुलन्दशहर, चन्दौली, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गाजीपुर, कानपुर नगर, कौशाम्बी, महोबा, मैनपुरी, म...