कटिहार, जुलाई 9 -- कटिहार,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने प्रदेश के अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों को सख्त निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि 2017 के लंबित शैक्षणिक अनुदान का वितरण पारदर्शिता और नियमों के पूर्ण अनुपालन के साथ किया जाए। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा भेजे गये पत्र में मेघू साह तारा देवी, बलरामपुर कॉलेज, (कोड-94016) को 33,93,600 रुपए की राशि निर्गत की गई है। समिति ने आदेश में यह भी निर्देश दिया है कि इस राशि का वितरण संबंधित शैक्षणिक सत्र में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को समानुपातिक आधार पर किया जाए, जिससे किसी प्रकार का विवाद या न्यायिक मामला उत्पन्न न हो। अद्यतन बैंक स्टेटमेंट और उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश समिति ने यह भी कहा है कि अनुदान वितरण के उपर...