सिमडेगा, अगस्त 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में अनुदान राशि के लिए प्राप्त कुल 10 आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया। सभी आवेदनों की गहन समीक्षा के बाद समिति ने नौ आवेदनों का अनुमोदन किया। जबकि एक आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया। अनुमोदित आवेदनों में अनुसूचित जाति के दो तथा अनुसूचित जनजाति के सात आवेदन शामिल हैं। समिति द्वारा प्रत्येक लाभुकों को 2,500 रु से लेकर 25,000 रु तक की सहायता राशि की स्वीकृत दी गई। मौके पर कुल 84,500 रुपये की राशि स्वीकृत की गई। जिसमें से एक आवेदन कैंसर पीड़ित मरीज भी शामिल है। डीसी ने स्वीकृत राशि को जल्द सभी लाभुकों के बैंक खातों में हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि जिले के सभी पीएचसी...