गाज़ियाबाद, जनवरी 30 -- गाजियाबाद। अनुदान योजना के तहत आवेदन के लिए शुक्रवार को अंतिम दिन है। योजना में कन्याओं के विवाह के लिए प्रदेश सरकार 20 हजार रुपये की धनराशि प्रदान करती है। जिला समय कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए कन्या की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जाति प्रमाणपत्र के साथ शहरी क्षेत्र में प्रतिवर्ष आय 56,460 और ग्रामीण क्षेत्रों में आए 46,080 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुदान योजना का लाभ परिवार की दो कन्याओं को ही मिल सकता है। आवेदन करते समय आय के साथ जाति प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...