पीलीभीत, फरवरी 7 -- सीआरएम एवं एसएमएएम योजनान्तर्गत अनुदान पर यंत्र क्रय करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से 11 फरवरी को पूर्वान्हः 12 बजे से गॉधी सभागार में किया जायेगा। उप कृषि निदेशक नरेंद्र पाल ने बताया कि जनपद के समस्त किसान जिन्होंने योजनाओं में अनुदान पर यंत्र क्रय करने के लिए आवेदन किया है। वह समय से गॉधी सभागार में उपस्थित हो, जिससे कि ई-लाटरी की प्रक्रिया की जा सके। जो भी कृषक अनुपस्थित होंगे। उन्हें उपस्थित किसान एवं समिति के द्वारा किये गए ई-लाटरी से चयन प्रक्रिया से सहमत माना जायेगा। उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। ऐसा मानकर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...