हरदोई, नवम्बर 28 -- हरदोई। प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान योजना के अंतर्गत किसान अनुदान पर सोलर पंप ले सकते हैं। उपनिदेशक कृषि सतीश कुमार ने बताया कि किसान विभागीय पोर्टल पर 15 दिसंबर तक दो किलोवॉट से लेकर दस किलोवॉट क्षमता के सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकेंगे। उपनिदेशक ने बताया कि दो हॉर्स पॉवर का 164322 रुपये की कीमत का सोलर पंप 65729 रुपये में मिलेगा। वहीं तीन हॉर्स पॉवर का दो लाख 22 हजार से अधिक कीमत का सोलर पंप लगभग 89 हजार रुपये में उपलब्ध होगा। पांच हॉर्स पॉवर के तीन लाख 13 हजार 397 रुपये का सोलर पंप किसानों को मात्र एक लाख 25 हजार 359 रुपये में, 7.5 हॉर्स पॉवर का चार लाख 29 हजार 972 रुपये का सोलर पंप 169989 रुपये व 10 हॉर्स पॉवर का 533610 रुपये का सोलर पंप 278627 रुपये में मिलेगा। उपनिदेशक ने बताया सोलर पंप आव...