सुपौल, नवम्बर 16 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता 15 नवंबर से गेहूं की बुवाई का समय शुरू हो चुका है, लेकिन कई प्रखंडों के किसानों को आवेदन करने के बाद भी अनुदान पर गेहूं बीज नहीं मिल रहा है। अन्नदाता ई किसान भवनों की खाक छान रहे हैं। हालांकि, चना, मटर, मसूर, राई/सरसों और स्वीट कॉर्न के बीज बांटे जा रहे हैं। लेकिन, वितरण की रफ्तार सुस्त रहने और पहले हम-पहले हम के कारण रोज ई किसानों भवन में बीज लेने के लिए किसानों के बीच आपाधापी की स्थिति बन रही है। विभिन्न योजनाओं के तहत रबी की खेती के लिए इसबार करीब 15755 क्विंटल बीज बांटने का लक्ष्य रखा है। 50 से 60 फीसद अनुदान पर बीज मुहैया कराना है। चयनित डीलरों के माध्यम से शनिवार तक करीब 4501.19 क्विंटल बीज यानी लक्ष्य का 31.28 फीसद का वितरण किया गया था। अनुदान पर गेहूं के बीज मिलने में विलंब होने से ध...