बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- अनुदान पर बीज लेने के लिए ई किसान भवनों में रोज हो रही आपाधापी 15 से शुरू होनी है बुवाई, कई प्रखंडों में गेहूं बीज का वितरण शुरू नहीं इसबार रबी खेती के लिए 25900 क्विंटल बीज बांटने का लक्ष्य मंगलवार तक महज 2136 क्विंटल किसानों को मिला बीज फोटो खेत - नूरसराय के पास खेत में मसूर की बुआई करते किसान। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। 15 नवंबर से गेहूं की बुवाई का समय शुरू हो रहा है। लेकिन, कई प्रखंडों के किसानों को आवेदन करने के बाद भी अनुदान पर गेहूं बीज नहीं मिल रहा है। अन्नदाता ई किसान भवनों की खाक छान रहे हैं। हालांकि, चना, मटर, मसूर, राई/सरसों व तीसी के बीज बांटे जा रहे हैं। लेकिन, वितरण की रफ्तार सुस्त रहने और पहले हम-पहले हम के कारण रोज ई किसानों भवन में बीज लेने के लिए किसानों के बीच आपाधापी की स्थिति बन रही है। व...