मऊ, जून 7 -- रानीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक क्षेत्र के गोकुलपुरा गांव में शनिवार को विकसित कृषि संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ज्वाइंट डायरेक्टर कृषि वाराणसी शैलेन्द्र कुमार ने अधिकारियों को समय से बीज, जिप्सम, ढैचा बीज, जैविक व रासायनिक दवाएं उचित अनुदान पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य अतिथि ने पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप, राजकीय बीज भंडार पर उपलब्ध धान बीज, अनुदान पर किसानों के लिए उपलब्ध कृषि यंत्र इत्यादि के बारे जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक विनय कुमार सिंह ने बताया कि आगामी रबी सीजन में अगर कोई भी किसान अच्छी वैरायटी का सरसों लगाना चाहता है तो कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा उसको नि:शुल्क बीज उपलब्ध कराया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ ने...