संभल, नवम्बर 12 -- संभल। रबी सीजन की बुवाई से पहले किसानों के लिए खुशखबरी आई है। अब जनपद के सभी कृषि प्रसार केंद्रों पर गेहूं, सरसों और मसूर के बीज अनुदान पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे किसानों को न केवल गुणवत्तापूर्ण बीज मिलेंगे, बल्कि खेती की लागत में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि रबी सीजन की तैयारी को देखते हुए जनपद में बीजों की खेप पहुंच चुकी है। वितरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी ताकि किसान समय पर बुवाई कर सकें। उन्होंने बताया कि इस योजना से किसानों को आर्थिक लाभ होगा और उत्पादन क्षमता में वृद्धि की संभावना है। बीज वितरण का कार्य जनपद के सभी कृषि प्रसार केंद्रों पर किया जाएगा, जिससे हर किसान तक यह सुविधा पहुँच सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...