मुंगेर, फरवरी 7 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की ओर से गुरुवार को वित्त रहित शिक्षकों का एक दिवसीय जिला सम्मेलन का आयोजन स्थानीय डॉ. यूपी वर्मा अच्छूराम हरिलाल बालिका उच्च विद्यालय जमालपुर में समारोहपूर्वक किया गया। अध्यक्षता भागलपुर के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने की, तथा संचालन प्रांतीय प्रतिनिधि डॉ. अमोद कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षक के उत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश पांडेय, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार, मुंगेर जिलाध्यक्ष कुमुद कुमारी सिन्हा थे। मौके पर संघ के जिला सचिव उदय चंद्र ने वित्त रहित शिक्षकों ने मांगों को रखा, तथा कहा कि सरकार हमारी मांगों को लगातार अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि अनुदान नहीं वेतनमान चाहिए का न...