दरभंगा, दिसम्बर 30 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर स्थित संयुक्त कृषि भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेले का उद्धाटन डीएम कौशल कुमार ने सोमवार को किया। मेले में कुल 22 स्टॉल लगाए गए थे। इनमें 91 प्रकार के कृषि यंत्र शामिल थे। डीएम ने कहा कि कृषि यंत्रों पर सरकार अनुदान देती है। इसमें किसानों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाता है। इस वर्ष जिले में कृषि यंत्रों के लिए 3800 किसानों ने आवेदन किये थे। इनमें से 1200 किसानों का चयन अनुदान के लिए किया गया है। उन्होंने शेष 2600 आवेदनों के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी को विभाग को पत्र प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कृषि यांत्रिकीकरण मेला प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य क...