रांची, नवम्बर 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के वित्तरहित संस्थान 2025-26 के अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे। यह निर्णय वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की रविवार को हुई बैठक में लिया गया। वहीं, झारखंड एकेडमिक काउंसिल से सकारात्मक वार्ता के बाद 21 नवंबर को जैक के होने वाले घेराव को 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वित्तरहित इंटर कॉलेज, हाईस्कूल, मदरसा व संस्कृत विद्यालय को अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन की 10 नवंबर से प्रक्रिया शुरू होनी है। संस्थानों ने ऑनलाइन आवेदन नहीं करने का निर्णय लिया है। मोर्चा की बैठक के बाद रघुनाथ सिंह ने बताया कि संस्थानों को 75 प्रतिशत अनुदान की राशि बढ़ोतरी की संचिका विधि विभाग, वित्त विभाग, कैबिनेट सचिव और मुख्य सचिव से सहमति के बाद भी संचिका मुख्यमंत्री के स्तर पर लंबित है। दूसरी ...