रांची, दिसम्बर 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के वित्तरहित शिक्षण संस्थानों के अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। संस्थान अब पांच जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे। 13 दिसंबर को ही इसकी तिथि समाप्त हुई। कुछ संस्थानों ने ही अनुदान के लिए आवेदन किया, जबकि 500 से अधिक संस्थानों ने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन किए जाने की तिथि बढ़ाई है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने अधिसूचना जारी कर दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट किया है कि स्थापना अनुमति प्राप्त, प्रस्वीकृत माध्यमिक विद्यालय, स्थायी प्रस्वीकृत इंटर महाविद्यालय, प्रस्वीकृत मदरसा और प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाने की 13 दिसंबर को अंतिम तिथि निर्धारित थी। ...