रामगढ़, मई 10 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि दुलमी प्रखंड क्षेत्र के जनता उच्च विद्यालय होन्हे में शुक्रवार को विद्यालय विकास व अनुदान राशि वितरण को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधायक सह विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ममता देवी शामिल हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु विद्यालय को प्राप्त अनुदान राशि का प्रथम किश्त के वितरण व्यवस्था, आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण एवं समग्र विकास पर चर्चा हुई। इस अवसर पर शिक्षकों को चेक सौंपा गया। विधायक ममता देवी ने कहा कि शिक्षा समाज के उत्थान का सबसे सशक्त माध्यम है। ग्रामीण विद्यालयों में संसाधनों की कमी के बावजूद विद्यार्थियों की लगन और शिक्षकों की निष्ठा प्रेरणादायक है। हम शिक्षा व्यवस्था को और मज़बूत बनाने के लिए प्रयासरत हैं। अनुदान राशि का उपयोग पूर्ण पारदर्शिता और ...