बाराबंकी, मई 21 -- बाराबंकी। संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या डॉ. एसके मिश्रा ने मंगलवार को किसान कल्याण केन्द्र बंकी का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने समक्ष किसानों को पीओएस मशीन के माध्यम से अनुदान पर बीज का वितरण कराया गया। सम्बन्धित बीज भण्डार प्रभारी को निर्देशित किया गया कि बीज भण्डार पर उपलब्ध समस्त बीज का रेट व स्टाक बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रतिदिन प्रदर्शित करें। रेट बोर्ड पर बीज का मूल्य और अनुदान की धनराशि का उल्लेख भी किया जाए। जिला कृषि अधिकारी राजितराम ने कहा कि खरीफ में धान के बीज की आपूर्ति हो चुकी है। राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर धान बीपीटी-5204, धान एमटीयू-7029, धान आईआर-64, पन्त धान-24, पन्त धान-26 प्रजाति का बीज उपलब्ध करा दिया गया है। जिसमें से प्रमाणित मोटे धान का विक्रय मूल्य 4480 व महीन धान का विक्रय मूल्य 4509 रुपये प्रति ...