मुजफ्फरपुर, जून 3 -- सरैया, हिसं। सुपना गांव निवासी कोमल कुमारी ने बेटी की अगलगी में मौत पर मिले अनुग्रह अनुदान का चेक बाउंस होने के बाद डीएम व एडीएम आपदा को मंगलवार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोमल ने बताया कि एक अप्रैल 2024 को पानापुर करियात थाना क्षेत्र स्थित मायके में अगलगी की घटना में उसकी बेटी नेहा कुमारी की जलकर मौत हो गई थी। जांच के बाद सीओ सरैया अंकित कुमार ने चार लाख रुपये का चेक दिया गया। लेकिन, बैंक खाते में राशि नहीं होने से वह बाउंस हो गया। कोमल के अनुसार, दूसरा चेक पाने के लिए उन्होंने अंचल कार्यालय के सैकड़ों चक्कर लगाए, लेकिन समाधान नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...