संतकबीरनगर, नवम्बर 14 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सरकारी गेहूं के बीज के दाम में कमी और अनुदान की धनराशि घटा कर किसानों को बीज देने की वजह से बीज गोदामों पर गेहूं बीज के लिए मारामारी हो रही है। अंगूठा लगाने और रकबा देख कर बीज वितरित करने के बाद भी इतनी संख्या में किसान आ रहे हैं कि एक ही दिन में गोदाम खाली हो जा रहा है। जब आरटीजीएस सिस्टम से अनुदान की राशि भेजी जाती थी तो बीज गोदाम पर किसानों की इतनी भीड़ नहीं लग रही थी। जिले में इस वर्ष अब तक नौ हजार तीन सौ कुंटल गेहूं का बीज आया और बंट चुका है। विभाग को अभी लगभग तीन हजार कुंटल और गेहूं की आपूर्ति होना है। एक से दो दिनों में बीज आने की उम्मीद है। बीते वर्ष भी इतनी ही मात्रा में जिले के लिए गेहूं का बीज आवंटित हुआ था, लेकिन किसानों को पूरी कीमत अदा करने के बाद ही बीज दिया जाता था। अनुदा...