पटना, सितम्बर 11 -- राज्य के अराजकीय प्रस्वीकृत अनुदानित संस्कृत विद्यालयों में विधिवत रूप से नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षकों और कर्मियों के वेतन आदि भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने 44 करोड़ 61 लाख की राशि जारी कर दी। राशि जारी करने के संबंध में शिक्षा विभाग ने पत्र भेजकर महालेखाकार को जानकारी दी है। महालेखाकार को भेजे पत्र में कहा गया है कि 2025-26 में इन विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों को वेतन के लिए 219 करोड़ 69 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी। मई में इसमें से 72 करोड़ 49 लाख जारी किया गया था। इसके बाद शेष बचे 147 करोड़ 19 लाख रुपए में से 44 करोड़ 61 लाख की राशि अभी जारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...