कुशीनगर, दिसम्बर 19 -- कुशीनगर। पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मिले। उन्होंने जिले में अनुदानित मदरसों व मौत के सौदागर बने अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के जांच की मांग की। इसके अलावा सदस्य ने मुख्यमंत्री से तुर्कपट्टी का नाम बदलकर भगवान सूर्य का मंदिर होने के नाते सूर्यनगर करने की भी सलाह दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समय देने के बाद पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा उनके आवास कालीदास मार्ग पर मिले। उन्होंने सीएम को दिए अपने पत्रक में बताया कि एक डॉक्टर के नाम पर रजिस्टर्ड अनेंक अस्पतालों में गरीब लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस कारण आए दिन ऐसे अस्पतालों में प्रसूताओं की मौत हो रही है। उन्होंने सीएम से जिले में संचालित निजी अस्पतालों की जांच करा...