धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद धनबाद जिला कृषि पदाधिकारी डॉ अभिषेक मिश्रा ने राजगंज की दो निजी बीज दुकानों का निरीक्षण किया। हरा हरियाली व कामधेनु बीज दुकान में अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए जा रहे बीज की जांच की। डॉ अभिषेक ने बताया कि रबी मौसम के लिए किसानों को समय पर व गुणवत्तापूर्ण बीज मिले, यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर, वितरण पंजी और अनुदानित दर की सूची की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...