लखीसराय, जून 24 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड कृषि कार्यालय के ई किसान भवन में अनुदानित दर पर किसानों के बीच बीज वितरण के कार्य का निरीक्षण सोमवार को किया गया। विभिन्न पंचायतों के महिला और पुरूष किसानों के बीच धान, मक्का, अरहर ढ़ैचा और सोयाबीन बीजों का अनुदानित दर पर वितरण किया जा रहा है। लखीसराय के कृषि विभाग के सहायक निदेशक रूपेश कुमार ने बीज वितरण कार्य का निरीक्षण किया। इनके साथ बीएओ अजीत कुमार, कॉर्डिनेटर करूणा अयन, संजय कुमार, सलाहकार अंगद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि थे। किसानों की भीड़ देख कर सहायक निदेशक ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि आगामी 26 तक वितरण कार्य होगा। सोयाबीन की खेती कलस्टर रूप में किया जाएगा। वहीं कृषि कर्मियों ने कहा कि अरहर का बीज कम मात्रा में आया है। बीज वितरण में भीड़ देखी जा रही है। महिला किसानों...