गोरखपुर, नवम्बर 7 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय कृषि बीज भंडार पर गेहूं का अनुदानित बीज लेने पहुंचे किसानों को टीएसी संजय गौतम का घंटों इंतजार के बाद लौटना पड़ा। हालांकि तैनात टीएसी ने बताया कि वे धान की क्राप कटिंग के लिए जनपद स्तरीय अधिकारी के साथ ड्यूटी के कारण केंद्र नहीं पहुंच सके। आश्वस्त किया कि शुक्रवार को को अनुदानित गेहूं बीज वितरण किया जाएगा। गुरुवार की सुबह लगभग 10:30 बजे खोराबार ब्लॉक के विभिन्न गांव से आए किसान राजकीय कृषि बीज भंडार खोराबार पर डेरा डाले थे। लेकिन केंद्र पर ताला पड़ा था, नोटिस बोर्ड पर न तो उपलब्ध बीज की मात्रा और न ही रेट दर्ज था। टीएसी का नम्बर भी अंकित नहीं था कि किसान कॉल कर जानकारी ले सके। ग्राम सभा गहिरा, बेलवार, रायगंज बाजार, सनहा, जंगल रामलखना, धोबही, डुमरी, लालपुर टीकर, खोराबार और सोनवे समेत ...