बेगुसराय, नवम्बर 20 -- बलिया, एक संवाददाता। बलिया प्रखंड कृषि कार्यालय की लापरवाही के कारण किसानों को अनुदानित बीज समय पर नहीं मिल पा रहा है। कई किसान बीज लेने के लिए कृषि भवन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। जिससे क्षेत्र के किसानों में नाराजगी व्याप्त है। किसान भवन गेट के पास बैठे नयाटोला पोखरिया निवासी शंकर यादव की पत्नी नीभा देवी, उसी गांव के हरिनंदन साह की पत्नी सुमंता देवी, पहाडपुर पंचायत के तुलसीटोल निवासी पमपम यादव की पत्नी सुनीता देवी, नूरजमापुर निवासी सीमा देवी, जगदीशपुर दियारा निवासी अवधेश यादव सहित कई महिला पुरुष किसानों ने बताया कि चार दिन पहले अनुदानित बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद गुरुवार को सुबह 9 बजे किसान भवन पहुंचा। लेकिन देर शाम तक बीज नहीं दिया गया है। जिसके कारण अभी त...