लखीसराय, नवम्बर 24 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। अनुदानित बीज लेने पहुंचे किसानों को इस बार गंभीर तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कृषि विभाग द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किए जाने के बाद जिले के बीज वितरण केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से लेकर देर शाम तक लंबी कतारें लगी रहती हैं, लेकिन इंटरनेट की धीमी गति और सर्वर की समस्या के कारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है। इसके कारण किसान घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं। कई किसानों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बाद समस्याएं और बढ़ गई हैं। स्लो इंटरनेट की वजह से फार्म खोलने में ही लंबा समय लग रहा है। इतना ही नहीं, रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल पर आने वाला ओटीपी भी कई बार नहीं पहुंचता, जिससे प्रक्रिया बीच में ही अटक जाती है। कुछ किसान...