हाजीपुर, जून 30 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि। वैशाली जिले में जरूरत से कम अनुदानित बीज का आवंटन मिलने के कारण किसान को मायूस किया है। इस बार खरीफ की मुख्य फसल धान समेत अन्य फसलों के बीज की किल्लत के कारण किसान खुले बाजार से बीज खरीद रहे हैं, क्योंकि अनुदानित बीज मिलने की संभावना कम हो गई है। डिमांड से काफी कम बीज मिलने का असर किसानों पर पड़ रहा है। इस साल अनुदानित बीज वितरण के लिए कृषि विभाग के द्वारा 1509. 04 क्वींटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इनमें कंम्पोस्ट खाद के लिए 800.01 क्वींटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया था,जिसमें मात्र 100 क्वींटल ढैंचा बीज उपलब्ध कराया गया। उपलब्ध ढैंचा बीज किसानों के बीज वितरण किया गया है, लेकिन खरीफ की मुख्य फसल धान बीज के लिए किसान बीज के लिए बाजार पर निर्भर हैं। इस बार भी बीते वर्ष 82675.44 हेक्...