समस्तीपुर, दिसम्बर 29 -- समस्तीपुर। दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन सोमवार को संयुक्त कृषि भवन, मथुरापुर के प्रांगण में किया गया। उदघाटन अश्वमेघ विधायक अश्वमेध देवी, एसी ब्रजेश कुमार ने किया। विधायक द्वारा कृषि के क्षेत्र में आधुनिक कृषि यंत्र के लाभ के बारे में बताया गया। जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक द्वारा किसानों को आधुनिक यंत्र के संबंध में जानकारी दी गयी। मेला में पहले दिन 784 किसानों ने अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खरीदा। वर्ष 2025-26 में कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत प्रथम एवं द्वितीय लॉटरी के माध्यम से कुल 2427 किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय करने के लिए स्वीकृति पत्र निर्गत किया गया है। इस दौरान किसानों को एक करोड़ साठ लाख ...