मुंगेर, नवम्बर 23 -- तारापुर,निज संवाददाता। रबी फसल की बुआई को लेकर ई-किसान भवन तारापुर में किसानों के बीच विभिन्न फसलों का बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया गया। यह जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सीताराम पासवान ने दी। उन्होंने बताया कि प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों के किसानों के बीच गेहूं, चना, मसूर, सरसों, तिसी, हरा व सफेद मटर तथा बेबी कॉर्न का वितरण निर्धारित दर पर किया गया। गेहूं बीज 214 किसानों, चना 230, मसूर 595, सरसों 8, हरा मटर 137, सफेद मटर 131, बेबी कॉर्न 18 किसानों को बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में किसी भी फसल का बीज उपलब्ध नहीं है। हालांकि शीघ्र ही किसानों को अतिरिक्त गेहूं बीज उपलब्ध कराया जाएगा। तिसी का डमी बीज कुछ किसानों को निःशुल्क दिया गया है। विभाग द्वारा किसानों को स्वीट कॉर्न बीज 722.25 र...